बस्ती । स्टाम्प एवं निबन्धन विभाग में सभी सेवाए आनलाइन कर दी गयी है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि 05 दिसम्बर 2017 से दस्तावेजो का पंजीकरण आनलाइन कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति पंजीकरण कराने वाले अभिलेख आनलाइन आवेदन करके उसी समय स्टाम्प शुल्क की जानकारी प्राप्त करेंगा और विधिक औपचारिकता करते हुए इसका पंजीकरण करायेंगा।
उन्होने बताया कि विलेखों का इन्डेक्सिंग, स्कैनिंग एवं डिजिटाईजेशन भी किया जा रहा है। इससे अभिलेखों में किसी प्रकार की गड़बडी को रोका जा सकेंगा। जनपद में ई-स्टाम्प प्रणाली भी लागू कर दी गयी है। इसके अन्तर्गत परम्परागत रूप से प्रचलित पुराने स्टाम्प पेपरों के स्थान पर ई-स्टाम्प प्रणाली लागू किया गया है। इसके अन्तर्गत जिले में कुल 25 स्टाम्प विक्रेता चिन्हित एवं सत्यापित किए गये है।
उन्होने बताया कि सभी धर्मो के मानने वाले लोगों का आनलाइन विवाह पंजीकरण की व्यवस्था लागू कर दी गयी है। साथ ही सभी प्रकार के स्टाम्प वाद आनलाइन फीड किए जा रहे है तथा पक्षकार का मोबाइल नम्बर भी आनलाइन फीड किया जा रहा है। इससे संबंधित पक्षकार को उसके मुकदमें से संबंधित जानकारी तत्काल प्राप्त हो जाती है।
स्टाम्प एवं निबन्धन विभाग में सभी सेवाए आनलाइन कर दी गयी
• DR. WAHID ALI SIDDIQUI